iPhone WhatsApp Ban: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा आईफोन यूजर्स होगा जिसने अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सएप न डाउनलोड किया हो। ऐसे में आईफोन का व्हाट्सऐप बंद करना कितना सही है। लेकिन आईफोन ने सभी आईफोन पर व्हाट्सऐप बंद नहीं किया है; बल्कि कुछ चुनिंदा एप्पल आईफोन पर ही व्हाट्सऐप के सपोर्ट को बंद किया है। ऐसे में कौन से आईफोन है जिस पर यह ऐप बंद होंगे आइए जानते हैं। WhatsApp जो है वो बहुत जल्द ही iphone पर बन्द होने वाला है। अगर आपके पास भी आईओएस 10 या 11 वाला आईफोन है तो या आपके पास iphone 5 , iphone 5c या इससे कोई पुराना वाला एप्पल आईफोन है तो 24 अक्टूबर 2022 के बाद आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। क्योंकि इन सभी एप्पल आईफोन पर सपोर्ट नहीं करेगा व्हाट्सऐप।
image source-googleWABetaInfo द्वारा प्राप्त स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि व्हाट्सएप 24 अक्टूबर, 2022 के बाद iOS 10 और iOS 11 को सपोर्ट करना बंद कर देगा। इसकी पुष्टि व्हाट्सएप हेल्प सेंटर को देखकर भी की जा सकती है, जिसमें iOS 12 और नए वर्जन को सपोर्ट करने की बात कही गई है।
Image credit-WABetaInfoइस समय iPhone 5 या 5C का उपयोग करने वाले बहुत से लोग नहीं हो सकते हैं, हालांकि इससे बहुत कम उपयोगकर्ता प्रभावित होंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। क्योंकि अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने भारत में इसे 2013 में लॉन्च किया था।
Image source-googleअब अगर यूजर्स को व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करना है तो आईओएस 12 को सपोर्ट करने वाला एप्पल आईफोन खरीदना होगा।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।